संस्कृत गीत में आचार्यकुलम हरिद्वार प्रथम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित तीन दिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST)
संस्कृत गीत में आचार्यकुलम हरिद्वार प्रथम
संस्कृत गीत में आचार्यकुलम हरिद्वार प्रथम

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत महोत्सव के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री ने कहा कि संस्कृत शास्त्रों को सभी को पढ़ना चाहिए। यह भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है। संस्कृत संस्कार से ओत-प्रोत करती है। विवि के कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट ने कहा कि संस्कृत महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह साबित किया है कि आज भी हरिद्वार में संस्कृत का अच्छा बोलबाला है। वेद विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है। दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सोहनपाल ¨सह आर्य ने कहा कि व्यक्ति वही उच्चकोटि का माना जाता है, जिसकी वाणी पर संस्कृत भाषा अपना प्रभाव बनाए रखती है। संस्कृत विभाग के प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि संस्कृत महोत्सव में भागीरथी विद्यालय, हरिपुर कलां देहरादून, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून, सरस्वती विद्या मंदिर, भेल, हरिद्वार, श्री भारती संस्कृत विद्यालय, कनखल, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय आदि के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता और अन्य व्याख्यान संस्कृत भाषा में देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव ने बताया कि संस्कृत महोत्सव में आठ टीमों ने भाग लिया। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में आचार्यकुलम हरिद्वार प्रथम, गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ उड़ीसा द्वितीय, आर्य कन्या विद्यापीठ नजीबाबाद तृतीय व शिवडेल स्कूल, कनखल को सांत्वना पुरस्कार मिला। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में श्रीमद् दयानंद आर्य ज्योर्तिमठ, गुरुकुल, देहरादून प्रथम, गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ, उड़ीसा द्वितीय, आर्य कन्या विद्यापीठ, नजीबाबाद तृतीय और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार को सांत्वना पुरस्कार मिला। श्लोक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ उड़ीसा प्रथम, आर्य कन्या विद्यापीठ नजीबाबाद द्वितीय, श्रीमद्दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ, गुरुकुल देहरादून तृतीय। जबकि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार को सांत्वना पुरस्कार मिला। सूत्र अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में गुरुकुल नवप्रभात वैदिक विद्यापीठ उड़ीसा प्रथम, आर्य कन्या विद्यापीठ नजीबाबाद द्वितीय, श्रीमद् दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ गुरुकुल देहरादून तृतीय व श्रीमद्दयानंद वेदार्य महाविद्यालय गौतमनगर, दिल्ली ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। प्रो. दिनेश भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी