आयुष्मान योजना में सवा लाख कार्ड बने

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 03:01 AM (IST)
आयुष्मान योजना में  सवा लाख कार्ड बने
आयुष्मान योजना में सवा लाख कार्ड बने

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। विधानसभा क्षेत्र, वार्ड, मोहल्ले में शिविर में उमड़ी भीड़ से महज 22 दिन में ही जिले में योजना के तहत सवा लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं।

मरीजों को बेहतर और मुफ्त उपचार की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने अटल आयुष्मान योजना लागू की है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत ने योजना को एक साथ सभी जिलों में लांच कर दिया। इसके तहत सभी नागरिकों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार का लाभ दिया जा रहा है। पैनल में शामिल हैं सरकारी और निजी अस्पताल

जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, रुड़की संयुक्त चिकित्सालय के अलावा पांच सीएचसी पैनल में शामिल हैं। इसके अलावा 14 निजी अस्पताल भी पैनल में हैं। जिसमें शहर का मेट्रो हॉस्पिटल, भूमानंद चिकित्सालय, मैक्सवेल, हंस आइकेयर फाउंडेशन बहादराबाद, सीएमआइ ज्वालापुर, ओजस हास्पीटल ज्वालापुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के धनपुरा में जनजीवन अस्पताल, सुल्तानपुर का जीवन ज्योति, भगवानपुर का आरोग्यम क्लिनिक, रुड़की का सार्थक नर्सिंग होम, वेदांता आई हास्पीटल, आइ क्यू हास्पीटल और रुड़की के ही अभिलाषा आई हास्पीटल शामिल है।

सरकारी निजी अस्पतालों के अलावा 14 प्राइवेट अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। जहां आरोग्य मित्र के माध्यम से कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर अधिक भीड़ जुट रही है, वहां शिविर लगाकर लोगों के कार्ड बनाये जा रहे हैं। डॉ. प्रेमलाल, सीएमओ

chat bot
आपका साथी