योग पैकेज भेल में मनाया गया योग दिवस

हरिद्वार: भेल व सीआइएसएफ की ओर से सीआइएसएफ परिसर में गुरुवार को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:38 PM (IST)
योग पैकेज भेल में मनाया  गया योग दिवस
योग पैकेज भेल में मनाया गया योग दिवस

हरिद्वार: भेल व सीआइएसएफ की ओर से सीआइएसएफ परिसर में गुरुवार को योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ हीप इकाई के महाप्रबंधक (प्रभारी) संजय गुलाटी व सीएफएफपी इकाई के कार्यपालक निदेशक राजीव मेहरा व सीआइएसएफ कमांडेंट टीएस रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान संजय गुलाटी ने कहा कि सभी को योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर भेल लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी, अध्यक्ष रचना मेहरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

सिडकुल में भी लगा योग शिविर

हरिद्वार: सिडकुल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से दीप गंगा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमियों के अलावा कंपनियों में काम करने वाले कामगारों ने भी योग किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि संगठन की ओर से चार हजार से अधिक लोग देहरादून एफआरआइ में प्रधानमंत्री के साथ योग करने के लिए बुधवार रात में ही रवाना हो गए थे। इस मौके पर आरसी जैन, आरके त्यागी, रमेश शर्मा, मनोज गौतम, जतिन अग्रवाल, सुयश वालिया आदि मौजूद रहे। (जासं)

chat bot
आपका साथी