फाउंड्री गेट पर दिखा हाथियों का झुंड

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: भेल में फिर से जंगली हाथियों की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 09:41 PM (IST)
फाउंड्री गेट पर दिखा हाथियों का झुंड
फाउंड्री गेट पर दिखा हाथियों का झुंड

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: भेल में फिर से जंगली हाथियों की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। बुधवार की अलसुबह हाथियों का झुंड दिखाई देने से चालकों ने अपने वाहन रोक दिए। हालांकि हाथियों का झुंड सीधा जंगल में चला गया।

भेल अस्पताल मार्ग के निकट से बने कॉरीडोर से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगलों से हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन पूर्व में एक बिगडै़ल हाथी ने भेलकर्मी समेत तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिससे तब से लोगों में हाथियों को लेकर दहशत का माहौल बना रहता है। हालांकि, बिगड़ैल हाथी को ट्रैंकुलाइज कर मीठावाली कैंप में भेज दिया गया है, जिससे हत्यारे हाथी से तो लोगों को राहत मिल गई, लेकिन हाथियों से लोगों में डर अभी भी बना हुआ है। बुधवार की अलसुबह भी एक हाथियों का झुंड भेल से गुजरता हुआ दिखाई दिया। जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों ने झुंड को देख अपने वाहनों को रोक लिया। झुंड के जंगल में जाने के बाद ही लोग अपने गंतव्य की ओर से रवाना हुए। भेल श्रमिक नेता राजबीर ¨सह चौहान का कहना है कि वन विभाग को बड़े स्तर पर शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हाथीयों की रोकथाम के लिए रणनीति के तहत काम करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी