करंट लगने से टस्कर की मौत, मुकदमा दर्ज

By Edited By: Publish:Fri, 05 Oct 2012 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2012 01:03 AM (IST)
करंट लगने से टस्कर की मौत, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: फार्महाउस के चारों तरफ लगे करंट वाले तारो की चपेट में आकर एक टस्कर की मौत हो गई। फार्म हाउस मालिक ने फार्म के चारों तरफ कंटीली तार लगाकर उनमें करंट छोड़ा था। वन विभाग ने फार्म हाउस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हरिद्वार वन प्रभाग की खानपुर रेंज में बुग्गावाला गांव के एक फार्म हाउस में एक टस्कर का शव पड़ा होने की सूचना से वन महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। बुग्गावाला निवासी वीरेंद्र प्रकाश पुत्र नारायण प्रसाद के फार्म हाउस में करीब बीस वर्षीय टस्कर का शव पड़ा था। टस्कर की सूंढ़ में कंटीला तार बुरी तरह लिपटा हुआ था। वन विभाग के मुताबिक फार्महाउस में वन्यजीवों को घुसने से रोकने के लिए चारों तरफ कंटीला तार लगाया था। तार में फार्महाउस के मालिक ने करंट छोड़ा था। उसी करंट की चपेट में आकर टस्कर की मौत हुई। संभवत: रात में हाथी करंट की चपेट में आया हो। डीएफओ सनातन ने बताया कि फार्महाउस मालिक ने खेत के चारों तरफ लगाए तारों में करंट छोड़ा था। इसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है। यह एक दांत वाला टस्कर था। फार्महाउस मालिक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। फार्म हाउस के चौकीदार को भी हिरासत में ले लिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी