8297 किसान मतदाता चुनेंगे 74 डेलीगेट्स

संवाद सहयोगी हरिद्वार गन्ना विकास समिति में आठ हजार से अधिक किसान मतदाता 74 डेलीगेट्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:49 PM (IST)
8297 किसान मतदाता चुनेंगे 74 डेलीगेट्स
8297 किसान मतदाता चुनेंगे 74 डेलीगेट्स

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: गन्ना विकास समिति में आठ हजार से अधिक किसान मतदाता 74 डेलीगेट्स चुनेंगे। इसके बाद निर्वाचित डेलीगेट्स डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। वहीं चुनाव की घोषणा होते ही समिति परिसर में गहमा-गहमी शुरू हो गई है।

गन्ना विकास समिति ज्वालापुर के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्टूबर को सबसे पहले हर गांव में डेलीगेट्स चुने जाएंगे। जिस गांव में 50 किसान मतदाता हैं, उनमें एक-एक, जबकि पचास से अधिक संख्या वालों में किसान मतदाता होने पर दो-दो डेलीगेट्स चुने जाएंगे। जिससे समिति के 8297 किसान मतदाता सभी डायरेक्टर क्षेत्रों में 74 डेलीगेट्स का चुनाव करेंगे। सहायक निदेशक डेयरी विकास और समिति के चुनाव अधिकारी पियूष आर्य ने बताया कि डेलीगेट्स के चुनाव के बाद डायरेक्टर, चेयरमैन और प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। जिसके लिए अलग से चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उधर, चुनाव जीतने के लिए समिति में किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं, जो किसान मतदाताओं को चुनाव संबंधी अनेक जानकारियां दे रहें हैं।

chat bot
आपका साथी