नारसन बार्डर से बुग्गावाल तक हाईवे पर 41 ब्लैक स्पॉट्स

दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसन बार्डर से लेकर बुग्गावाला तक 41 ब्लैक स्पॉट्स (खतरनाक स्थान) हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 03:00 AM (IST)
नारसन बार्डर से बुग्गावाल तक हाईवे पर 41 ब्लैक स्पॉट्स
नारसन बार्डर से बुग्गावाल तक हाईवे पर 41 ब्लैक स्पॉट्स

जागरण संवाददाता, रुड़की: दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसन बार्डर से लेकर बुग्गावाला तक 41 ब्लैक स्पॉट्स (खतरनाक स्थान) हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से इन स्थानों को चिह्नित किया है। एनएचएआइ के अधिकारियों को जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं अधिकांश जगह गति सीमा, तीव्र मोड़ आदि दर्शाने वाले सूचना संकेतक बोर्ड तक गायब हैं।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आएदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। हर दिन किसी न किसी की जान चली जा रही है। यह स्थिति तब है जब राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण हो चुका है। बढ़ते हादसों को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता अभिषेक, एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा एवं यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने नारसन बॉर्डर से लेकर बुग्गावाला तक दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आए, वह चौंकाने वाले थे। करीब 50 किमी लंबे इस हिस्से में 41 स्थान बेहद खतरनाक हैं, जहां आएदिन सड़क हादसे होते हैं। कई जगह रोडसाइड लैंड का उल्लंघन हो रहा है। पटरी नीचे है और सड़क ऊंची है। साथ ही कई जगह डिवाइडर भी टूटे हुए हैं।

यह हैं प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स

- नारसन तिराहा: नारसन तिराहा बेहद खतरनाक हो चुका है। तिराहे की डिजाइनिग ठीक नहीं है।

- लिब्बरहेड़ी ओवरब्रिज: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के सामने ओवरब्रिज है। ओवरब्रिज के ठीक सामने हाईवे के डिवाइडर पर कट है, ऐसे में स्पीड से आ रही गाड़ी पर ब्रेक लगाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कट बंद किया जाना चाहिए।

- करौंदी: करौंदी में एआरटीओ चेकपोस्ट की साइड में डिवाइडर नहीं लगे हैं। यहां अधिक हादसे की आशंका है।

- मक्खनपुर ओवरब्रिज: मक्खनपुर ओवरब्रिज पर बीच में डिवाइडर नहीं बनाए गए हैं, ओवरब्रिज के सामने से क्रॉसिंग होना खतरनाक है।

chat bot
आपका साथी