बिजली आपूर्ति ठप, पानी को तरसी शहर की आधी आबादी

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में बारिश के कारण कई इलाकों में मंगलवार सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 05:46 PM (IST)
बिजली आपूर्ति ठप, पानी को तरसी शहर की आधी आबादी
बिजली आपूर्ति ठप, पानी को तरसी शहर की आधी आबादी

जागरण संवाददाता, रुड़की: शहर में बारिश के कारण कई इलाकों में मंगलवार सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से शहर की लगभग आधी आबादी को पानी के लिए तरसना पड़ा। इस वजह से लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई।

सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण रामनगर, आवास विकास, आदर्शनगर आदि स्थानों पर जल संस्थान के ट्यूबवेल नहीं चल पाए। जिसके चलते जल संस्थान के उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पाया। ऐसे में बारिश में लोग सुबह के समय आसपास के हैंडपंपों से पानी भरने को मजबूर नजर आए। दिनभर लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। उन कॉलोनियों और मोहल्लों में अधिक समस्या देखने को मिली जहां पर विभाग टैंक के माध्यम से उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति करता है। दरअसल, विभाग के पास जनरेटर की सुविधा नहीं है। इस वजह से इन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने पर शहरवासियों को पानी भी नहीं मिल पाता है। वैसे तो विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को जनरेटर के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, लेकिन अभी तक उसे स्वीकृति नहीं मिल पाई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि मंगलवार सुबह बिजली की आपूर्ति बाधित होने की वजह से रामनगर, आवास विकास आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रही। शाम के समय ही आपूर्ति सुचारू हो सकी।

chat bot
आपका साथी