कैंसर पीड़ित भांजी ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप, हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कैंसर पीड़ित महिला ने अपने मामा भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगाते हुए कनखल था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 01:00 AM (IST)
कैंसर पीड़ित भांजी ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप, हंगामा
कैंसर पीड़ित भांजी ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप, हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: कैंसर पीड़ित महिला ने अपने मामा भाजपा नेता पर संगीन आरोप लगाते हुए कनखल थाने में जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता की पत्नी भी पीड़िता के समर्थन भी कनखल थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश रैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी लंबे समय तक भाजपा जिला कार्यालय का प्रभारी रहा है।

देहरादून आराघर क्षेत्र निवासी महिला ने कनखल पुलिस को बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है और एम्स में उसका इलाज चल रहा है। कुछ दिन पहले पति के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। तब कनखल जगजीतपुर निवासी उसका मामा राजेश रैना देहरादून से उसे अपने घर ले आया था। महिला का आरोप है कि मामा ने पार्टी में पद पाने की एवज में उस पर एक नेता को खुश करने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि ऐसा करने पर नेता पैसे भी देगा। जबरन उसे नेता के सामने पेश करने के लिए उसे ले जा रहा था तब रास्ते में स्कूटर से कूदकर उसने जान बचाई। पूरी कहानी सुनकर पुलिस ने जांच की बात कही तो पीड़िता के सब्र का बांध टूट गया और वह जोर-जोर से रोने लगी। उसका कहना था कि कैंसर पीड़िता को जांच के नाम पर टहलाया जा रहा है और वह एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत करेगी। तब एसओ कनखल अनुज ¨सह और जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने महिला को शांत कराया। महिला के पति ने लिखित तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता राजेश रैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ अनुज ¨सह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------------

पीड़िता ने मामा को रो-रोकर कोसा

मुकदमा दर्ज होने से पहले पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और रो-रोकर अपने मामा को कोसा। उसके पति ने भी दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। हालांकि एसओ कनखल का कहना था कि दबाव में केस दर्ज न करने के आरोप निराधार है। बल्कि कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष ने कई लोगों से उन्हें फोन कराए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

--------------------

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने किया चालान

भांजी से पहले भाजपा नेता की पत्नी ने उसकी शिकायत पुलिस से की। तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके साथ झांसा देकर रेप किया गया और ब्लेकमेल कर शादी की गई। अक्सर वह मारपीट करता है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर राजेश रैना को पकड़कर हवालात में डाल दिया। बाद में शांतिभंग की धाराओं में उसका चालान किया गया।

-----------------------

पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई है। जिसमें पीड़िता ने अपने मामा पर गलत काम के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसी तहरीर के आधार पर राजेश रैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। जांच में आरोपों से जुड़े तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण कुमार वीके, एसएसपी हरिद्वार

chat bot
आपका साथी