अधिक दाम वसूलने पर भड़के कांवड़िये

हरिद्वार: ज्वालापुर सराय रोड पर पानी की बोतल के अधिक दाम लेने पर शामली के कांवड़ियों ने जमकर हंगामा क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 10:09 PM (IST)
अधिक दाम वसूलने पर भड़के कांवड़िये
अधिक दाम वसूलने पर भड़के कांवड़िये

हरिद्वार: ज्वालापुर सराय रोड पर पानी की बोतल के अधिक दाम लेने पर शामली के कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया।

गुरुवार को सराय रोड पर कांवड़ियों का जत्था विश्राम कर रहा था, इसमें शामिल प्रमोद निवासी शामली, उत्तर प्रदेश ने एक दुकान से पानी बोतल खरीदी। आरोप है कि दुकानदार ने पानी की बोतल के बदले 30 रुपये मांगे। इस पर कांवड़िये ने अधिक पैसे वसूलने पर एतराज जताया। कांवड़िये ने बोतल की कीमत बीस रुपये होने की बात कही। दुकानदार ने बोतल देने से इन्कार कर दिया। इस पर सभी कांवड़िये एकत्र होकर दुकानदार अमित के पास पहुंचे और वहां जाकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कांवड़ियों को वहां से भगा दिया, वहीं बाइपास मार्ग पर दो कांवडियों की बाइक भिड़ने से उनके बीच मारपीट हो गई। पुलिस दोनों कांवड़ियों को कोतवाली लेकर पहुंची और यहां दोनों के बीच समझौता करा दिया।

chat bot
आपका साथी