एक कक्षा में हों केवल 20 बच्चे

रुड़की: जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने कहा कि आज इस बात पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है कि छात्रों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 10:08 PM (IST)
एक कक्षा में हों  केवल 20 बच्चे
एक कक्षा में हों केवल 20 बच्चे

रुड़की: जिला पंचायत अध्यक्ष सविता चौधरी ने कहा कि आज इस बात पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है कि छात्रों की संख्या कक्षा में तय की जाए। एक कक्षा में भीड़ करने से बेहतर शिक्षण नहीं होगा। साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिया जाना जरूरी है। उन्होंने यह बात राजकीय प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में शिक्षा में नवाचार विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा आज की जरूरत है। प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन अशोक चौधरी ने कहा कि आदर्श शिक्षक अधिकतम 20 बच्चों को ही पढ़ा सकता है। इसलिये कक्षा में बीस बच्चे होने चाहिये। साथ ही छात्र एवं शिक्षक के अनुपात को व्यवहारिक बनाना होगा। इस मौके पर हेड मास्टर देवेन्द्र चौधरी, प्रधान सलीम, मोहसीन, जहीर हसन, नईम अहमद, नजीर, मुख्तियार, बॉबी कुमार, नीलम शर्मा, विनीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी