सड़क पर आया हाथी, बस-ट्रक भिड़े

संवाद सूत्र, लालढांग: हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हाथी के आ जाने से ट्रक और रोडवेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST)
सड़क पर आया हाथी, बस-ट्रक भिड़े
सड़क पर आया हाथी, बस-ट्रक भिड़े

संवाद सूत्र, लालढांग: हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हाथी के आ जाने से ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के कारण बस में सवार दो यात्रियों को मामूली चोट पहुंची है।

मंगलवार सुबह एक ट्रक रुड़की से सीमेंट लेकर कोटद्वार जा रहा था। जैसे ही ट्रक गैंडीखाता चेकपोस्ट के पास पहुंचा, तो सड़क पर हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों का झुंड देखते ही ट्रक के चालक ने एकदम ब्रेक लगा दिए। वहीं पीछे से आ रही रोडवेज की बस का चालक ट्रक के अचानक ब्रेक लगकर रुकने से घबरा गया। चालक ने आननफानन ब्रेक मारे, लेकिन चालक बस को काबू में नहीं कर पाया। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इससे बस में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इस बीच हाथियों का झुंड सड़क से जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही कि पास ही चेकपोस्ट होने से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों ने घटना की जानकारी श्यामपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस सवार दो यात्रियों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। एसओ श्यामपुर प्रदीप तोमर ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में बैठी सवारी को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी