मैराथन में एनसीसी कैडेट नीलकंठ रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, रुड़की: थ्री यूकेसीटीआर एनसीसी की ओर से मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मैरा

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 07:34 PM (IST)
मैराथन में एनसीसी कैडेट नीलकंठ रहा प्रथम
मैराथन में एनसीसी कैडेट नीलकंठ रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, रुड़की: थ्री यूकेसीटीआर एनसीसी की ओर से मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें नीलकंठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मैराथन का शुभारंभ थ्री यूकेसीटीआर आइआइटी रुड़की परिसर से कर्नल शरद टंडन ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ एबीएन स्कूल, स्टूडेंट क्लब से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वापस आइआइटी रुड़की के प्रांगण में ही संपन्न हुई। इस मौके पर कर्नल टंडन ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत ¨सह, चंद्रशेखर आजाद सहित सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। महापुरुषों के कड़े संघर्ष के बाद मिली यह स्वतंत्रता हमारे लिए अनमोल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम सभी को पूरी इमानदारी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। इसमें आइआइटी रुड़की, केएल पॉलीटेक्निक, सरस्वती विद्या मंदिर, बीएसएम पीजी एवं इंटर कॉलेज, सर्वज्ञ पब्लिक स्कूल, केएलडीएवी, जीआइसी, आर्मी स्कूल, एएसवीएम, कैंटोमेंट बोर्ड स्कूल के सैकड़ों कैडेट्स ने भाग लिया। इसमें कैप्टन फणींद्र कुमार, डॉ. मुकेश भारद्वाज, सूबेदार मेजर गो¨वद ¨सह, सूबेदार प्रमोद कुमार चौबे, सूबेदार बीएस भदौरिया, सूबेदार अशोक कुमार, सूबेदार अशोक ¨सह, सूबेदार जेपी ¨सह, सीएचएम केपी ¨सह, रवींद्र कुमार, प्रमोद कुमार पाल, सुख¨वदर ¨सह, पवन कुमार, अजय कुमार त्यागी, प्रीतम ¨सह, कुलदीप त्यागी, विपिन चंद्र जैन, विशाल भारद्वाज के अलावा कैडेट्स में विवेक त्यागी, अक्षांश त्यागी, अमित कुमार, तरुण गिरी, परमात्मानंद ¨सह, नरसी चौधरी, सूर्यकांत, तरुण गिरी, मुहम्मद आस आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी