प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के स्थानांतरण की संस्तुति

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालढांग में एक शिक्षिका व प्रधानाध्यापक के बीच न

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:48 PM (IST)
प्रधानाध्यापक और शिक्षिका  के स्थानांतरण की संस्तुति

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय लालढांग में एक शिक्षिका व प्रधानाध्यापक के बीच नवंबर माह के आखिर में विवाद के बाद डीईओ बेसिक ने प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया था। लेकिन हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद प्रधानाध्यापक ने उसी विद्यालय पर बिना विभागीय अधिकारियों के आदेश के ज्वाइन कर लिया। इससे दोबारा विवाद बढ़ गया। डीईओ बेसिक के आदेश पर उप खंड शिक्षाधिकारी ने इसकी जांच कर शिक्षिका व प्रधानाध्यापक को अन्यत्र स्कूल में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है।

उप खंड शिक्षाधिकारी सुमन अग्रवाल ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर उन्होंने गांव में जाकर गांव वालों और स्कूल के अन्य शिक्षकों से राय ली। सभी ने शिक्षिका व प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की। फिलहाल वे निलंबन अवधि में डीईओ कार्यालय से संबद्ध थे। वहीं इस मामले में डीईओ बेसिक दिनेश चंद्र डिमरी ने बताया कि अभी उन्होंने जांच रिपोर्ट देखी नहीं है। देखने के बाद उचित निर्णय लेंगे। फिलहाल स्कूलों में गुणवत्ता के साथ नियमित पढ़ाई और अनुशासन का पालन कराना उनकी प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी