पूर्व मंत्री के घर पुलिस का छापा, छह बीडीसी सदस्य मिले

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: टिहरी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अपहरण की सूचना पर टिहरी पुलिस ने हर

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 09:07 PM (IST)
पूर्व मंत्री के घर पुलिस का छापा, छह बीडीसी सदस्य मिले

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: टिहरी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अपहरण की सूचना पर टिहरी पुलिस ने हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के घर छापा मारा। इस दौरान टिबड़ी स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत छह बीडीसी सदस्य मिले। हालांकि बयान में बीडीसी सदस्यों ने अपनी मर्जी से हरिद्वार आने की बात कही है। उधर, पूर्व मंत्री ने अपने घर पर किसी तरह के छापे की कार्रवाई से इंकार किया।

टिहरी के जाखणीधार में ब्लॉक प्रमुख देवी बेबी असवाल के खिलाफ 12 अक्टूबर कोअविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख को बहुमत साबित करना था। इस बीच रविवार रात टिहरी पुलिस को सूचना मिली कि छह क्षेत्र पंचायत सदस्य घरों से लापता हैं। आरोप था कि छह बीडीसी सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के करीबी हैं जिसके चलते उन्हें हरिद्वार में टिबड़ी स्थित दिवाकर भट्ट के आवास में रखा गया है। सूचना पर एसपी टिहरी एनएच नपलच्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची और रानीपुर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। इस पर रानीपुर व टिहरी की पुलिस टीमो ने टिबड़ी क्षेत्र स्थित पूर्व के घर पर छापा तो काफी देर के बाद दरवाजा खोला गया। इस दौरान महिला बीडीसी समेत छह बीडीसी सदस्य वहां मिले। पूछताछ में बीडीसी सदस्यों ने अपनी मर्जी से आने की बात पुलिस से कही। एसपी टिहरी एनएस नपलच्याल ने बताया कि टिबड़ी में महिला बीडीसी सदस्य एक घर से मिली थी, जहां उसने खुद आने की बात कही है। हरिद्वार के एसपी सिटी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीडीसी सदस्यों की तलाश में टिहरी से पुलिस टीम आई थी। पुलिस छानबीन कर लौट गई है। उधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का कहना था कि उनके पड़ोस के मकान में पुलिस आई थी। मेरे घर पर कोई छापेमारी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी