पानी को लेकर कर्मचारियों ने इंजीनियरों का किया घेराव

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने पानी की समस्या के निस्तारण के लिए हरिद्वार पह

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 08:40 PM (IST)
पानी को लेकर कर्मचारियों ने इंजीनियरों का किया घेराव

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने पानी की समस्या के निस्तारण के लिए हरिद्वार पहुंचे विद्युत एवं निर्माण अनुभाग के इंजीनियरों व अधिकारियों का घेराव किया। करीब पांच घंटे घेराव के बाद बीस घंटे पानी की आपूर्ति पर सहमति बनी। वार्ता के दौरान निर्माण एवं विद्युत अनुभाग ने एक दूसरे को पानी की आपूर्ति न होने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

लंबे समय से रेलवे की आवासीय कॉलोनी में पानी की किल्लत बनी थी। पानी की समस्या का निस्तारण करने के लिए नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस पर मंगलवार को रेलवे के विद्युत अनुभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नवनीत सक्सेना व निर्माण अनुभाग के निरीक्षक एसके दीक्षित हरिद्वार पहुंचे। जैसे ही दोनों अधिकारी स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचे, तभी नरमू के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव एवं सचिव अजय तोमर, सहायक सचिव दुर्गेश खन्ना ने कार्यालय में अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी की। अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि बिन पानी के कर्मचारी व उनके परिजनों को दिक्कतें पेश आ रही है, जबकि सहायक सचिव दुर्गेश खन्ना ने कहा कि दो घंटे की पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। करीब पांच घंटे की वार्ता के बाद सहमति बनी कि रेलवे की ओर से बीस घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए पंप नंबर तीन, चार व नौ प्रतिदिन सोलह घंटे चलेंगे। इससे बारह घंटे पानी की आपूर्ति होगी, जबकि रेलवे वा¨शग लाइन से रेलवे आवासीय कॉलोनी के बीच डेढ़ किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे छह घंटे पानी की आपूर्ति अतिरिक्त हो पाएगी। सहायक सचिव दुर्गेश खन्ना ने बताया कि लिखित में अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एमके ¨सह, कोषाध्यक्ष सुनील मलिक, अभिषेक, डीएस रावत, अजय तोमर, गोपाल चौधरी, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी