बांद्रा रद, अमृतसर जनशताब्दी की रफ्तार पर ब्रेक

जागरण संवाददाता, रुड़की: बांद्रा टर्मिनस-देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस मंगलवार को भी रद रही। इधर, अमृतसर

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 07:12 PM (IST)
बांद्रा रद, अमृतसर जनशताब्दी की रफ्तार पर ब्रेक

जागरण संवाददाता, रुड़की: बांद्रा टर्मिनस-देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस मंगलवार को भी रद रही। इधर, अमृतसर जनशताब्दी भी मंगलवार को करीब तीन घंटे विलंब से रुड़की स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बांद्रा के रद रहने से दोपहर के वक्त लक्सर की ओर जाने वाले लोकल पैसेंजर को ज्यादा परेशानी हुई।

उत्तर भारत में कोहरे के कहर के चलते 29 फरवरी तक 258 ट्रेनें रद थी। इनमें मुरादाबाद रेल डिवीजन की ट्रेन संख्या 19019 और 19020 बांद्रा एक्सप्रेस भी शामिल थी। रेलवे बोर्ड ने बीते दिनों अपने आदेश को पलटते हुये 6 फरवरी से 13 फरवरी के बीच सभी ट्रेनों के पुनर्संचालन के आदेश दिये हैं। आदेश के अनुपालन में रुड़की से होकर गुजरने वाली गाड़ी 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें तो ट्रैक पर दौड़ने लगी लेकिन बांद्रा एक्सप्रेस अभी तक पटरी पर नहीं आ पाई है। हालांकि 19019 बांद्रा एक्सप्रेस के संचालन की तिथि आठ फरवरी से थी। चूंकि मुंबई से इस ट्रेन को आने में दो दिन का वक्त लगता है ऐसे में यह ट्रेन मंगलवार को भी रद रही। बांद्रा के रद होने से यात्रियों को खासी दिक्कतें हुई। ज्यादा परेशानी दोपहर के वक्त रुड़की से लक्सर जाने वाले दैनिक यात्रियों को हुई। बताते चलें कि शिक्षानगरी में लक्सर और आसपास के काफी छात्र पढ़ते हैं। वापसी के लिये छात्रों के लिये यह ट्रेन उपयोगी है। इधर गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर जनशताब्दी भी मंगलवार को करीब तीन घंटे विलंब से शाम पौने चार बजे के आसपास रुड़की पहुंची। जिससे इस ट्रेन के यात्री भी खासे परेशान रहे। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि बांद्रा एक दो दिनों में पूरी तरह से पटरी पर आ जाएगी। अमृतसर जनशताब्दी पीछे से ही लेट आ रही है। इन्होंने बताया कि रद और विलंबित ट्रेन की सूचना इंक्वायरी पर लगे सूचना पट पर समय से दर्शा दी गई थी।

chat bot
आपका साथी