आलोक प्रताप नारायण को सीएम ने किया सम्मानित

हरिद्वार: कम्युनिटी नाओ एप बनाने वाले हरिद्वार शिवडेल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र आलोक प्रताप नारा

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 09:19 PM (IST)
आलोक प्रताप नारायण को सीएम ने किया सम्मानित

हरिद्वार: कम्युनिटी नाओ एप बनाने वाले हरिद्वार शिवडेल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र आलोक प्रताप नारायण ¨सह की प्रतिभा को देखते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री बुधवार को उत्तराखंड क्रिकेट फेडरेशन की ओर से भल्ला कॉलेज के पास आउट डोर स्टेडियम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने आलोक को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आलोक को बधाई देते हुए कहा कि इस एप को बनाकर आलोक ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने आलोक को इस क्षेत्र में ओर अधिक प्रयास करने को कहा। आलोक प्रताप नारायण ¨सह ने बताया कि अ‌र्द्धकुंभ में भी इस एप का प्रयोग करने के लिए मेला डीआइजी ने उनसे बात की है। आलोक के पिता दुर्गेश प्रताप ¨सह ने कहा कि आलोक में ओर बच्चों की तरह कुछ भी अलग नहीं है। हर बच्चा अपनी मेहनत से कुछ भी कर सकता है।

chat bot
आपका साथी