आपीएफ ने बेटिकट 14 यात्री दबोचे

रुड़की: आरपीएफ ने चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ ने 14 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते दबोचा। रेलव

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 09:08 PM (IST)
आपीएफ ने बेटिकट 14 यात्री दबोचे

रुड़की: आरपीएफ ने चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ ने 14 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते दबोचा। रेलवे पुलिस ने आरोपियों का चालान कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से जुर्माना अदा न करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने वालों के विरुद्ध आरपीएफ ने अभियान चला रखा है। शनिवार को जन शताबदी, जम्मूतवी सियालदह और उत्कल से 14 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते धरा गया। चौकी प्रभारी आरबी ¨सह ने बताया कि जुर्माना अदा करने वाले आरोपियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

लाहौरी फिर रद, जनशताब्दी की रफ्तार पर ब्रेक

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर शनिवार को भी ट्रेनों पर दिखा। आंदोलन के चलते देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस रद कर दी गई। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि लाहौरी के रुड़की स्टेशन पहुंचने का समय रात्रि सवा ग्यारह बजे है। बताया कि अमृतसर जनशताब्दी डेढ़ घंटे और अमृतसर- लालकुंआ एक घंटा विलंब से रुड़की पहुंची।

chat bot
आपका साथी