उप्र पुलिस ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किल

जागरण संवाददाता, रुड़की: कांवड़ यात्रा के पहले चरण में ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है। दिल्ली

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 04:20 PM (IST)
उप्र पुलिस ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किल

जागरण संवाददाता, रुड़की:

कांवड़ यात्रा के पहले चरण में ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है। दिल्ली से देहरादून जाने वाली रोडवेज बसों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामपुर तिराहे से ही वाया देवबन्द होकर बसों को पुहाना भेजा। ऐसे में रुड़की और मंगलौर के यात्रियरें को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पिछले दिनों हरिद्वार में हुई कांवड़ बैठक के दौरान प्रशासन ने इस बात का दावा किया था कि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात कबंद नहीं किया जाएगा। कांवडियों को कांवड पटरी से होकर ही निकाला जाएगा लेकिन प्रशासन के इन दावों की पोल खुलना शुरु हो गई है। शनिवार रात से ही मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे से उत्तर प्रदेश पुलिस ने देहरादून और हरिद्वार आने वाली बसों का रूट ही परिवर्तित कर दिया है। अब देहरादून से जाने वाली बसों को पहले देवबन्द, फिर लखनौता चौराहे से पुहाना भेजा जा रहा है। ऐसे में मंगलौर और रुड़की जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रुड़की डिपो के सहायक महाप्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि रविवार को भी थोड़ी देर के लिये तो बसों को सीधे पुरकाजी से होते हुए रुड़की आने दिया। इसके बाद से बसों को फिर से वाया देवबन्द होकर भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी