बारिश की चेतावनी के बाद तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

लक्सर: रविवार से भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 07:02 PM (IST)
बारिश की चेतावनी के बाद तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

लक्सर: रविवार से भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को भी सतर्क रहने को कहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में पांच जुलाई की शाम से 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे लेकर जल विद्युत निगम भी झीलों का जलस्तर बढ़ने पर नदियों में पानी छोड़ने की चेतावनी जारी कर चुका है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने लक्सर व खानपुर ब्लाक में गंगा व सोलानी से सटे गांवों में अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही लक्सर व खानपुर ब्लॉक में बनाई गई चारों बाढ़ चौकियों को भी सतर्क कर यहां तैनात कर्मचारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। तहसीलदार प्रकाश शाह ने बताया कि बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों के ग्रामीणों को सावधान किया है।

chat bot
आपका साथी