तहसील मुख्यालय पर शुरू हुआ कामकाज

रुड़की: तहसील मुख्यालय पर स्थित स्वान सेंटर के कर्मचारी तरुण शर्मा के साथ कुछ अधिवक्ताओं द्वारा की गई

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:05 PM (IST)
तहसील मुख्यालय पर शुरू हुआ कामकाज

रुड़की: तहसील मुख्यालय पर स्थित स्वान सेंटर के कर्मचारी तरुण शर्मा के साथ कुछ अधिवक्ताओं द्वारा की गई मारपीट के बाद सभी कर्मचारी शनिवार से कार्य बहिष्कार पर चले गए थे। जो सोमवार को तहसीलदार दिनेश मोहन उनियाल द्वारा गठित जांच कमेटी के तीन दिन के भीतर कार्रवाई के आश्वासन पर माने और अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। इस पर मंगलवार से तहसील रुड़की में कामकाज शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया। साथ ही तहसील में लेखपालों ने किसानों को बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुई फसल के रूप में चेक भी दिए। दूसरी ओर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी ने प्रशासन से मांग की है कि तहसील परिसर में हो रही मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

chat bot
आपका साथी