गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट से जूझने लगे ग्रामीण

लालढांग: गर्मी बढ़ते ही नयागांव में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझने लगे हैं। क्षेत्र में पानी की बढ़ती ज

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 04:50 PM (IST)
गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट से जूझने लगे ग्रामीण

लालढांग: गर्मी बढ़ते ही नयागांव में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझने लगे हैं। क्षेत्र में पानी की बढ़ती जरूरतों के कारण लोग बूंद-बूंद के लिए तरसने लगे हैं।

गांव में जल संस्थान की पुरानी लाइन है जो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नल तक नहीं पहुंच पाता। दूसरी ओर क्षेत्र में बढ़ती आबादी के चलते क्षेत्र में पानी की डिमांड बढ़ रही है। उधर, पुरानी लाइन क्षतिग्रस्त होने से गांव में पानी का संकट खड़ा हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने पेयजल से निजात पाने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों से गांव में 3 इंच लाइन डालने की मांग की थी। लालढांग राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी को जनता दरबार में ग्रामीणों ने पानी की मांग को प्रमुखता से उठाया था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी है। ग्रामीण पूर्व प्रधान खेम ¨सह, विनोद ¨सह, प्रताप ¨सह, आनन्द ¨सह, कलीम शाह, कमल ¨सह, अतर ¨सह, वीर ¨सह, टीकम ¨सह आदि ने जल्द ही पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी