अटैच शिक्षकों को जाना होगा अब मूल विद्यालय

जागरण संवाददाता, रुड़की: विभिन्न स्कूलों में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत तैनात शिक्षकों को अब अपने मूल वि

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:52 PM (IST)
अटैच शिक्षकों को जाना  होगा अब मूल विद्यालय

जागरण संवाददाता, रुड़की: विभिन्न स्कूलों में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत तैनात शिक्षकों को अब अपने मूल विद्यालय में जाना ही होगा। जिला शिक्षक अधिकारी (बेसिक) ने सोमवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश भी जारी कर दिए।

मौजूदा वित्त वर्ष में हरिद्वार जिले में करीब डेढ़ सौ शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय से हटाकर दूसरे विद्यालयों में अटैच किया था। इसके पीछे विभागीय अधिकारियों ने तर्क दिया था कि सुगम स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पा रही है। शिक्षकों की कमी के चलते इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। अब सत्र समाप्त होने को है तो विभाग ने सभी शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) जगमोहन सोनी ने बताया कि सोमवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मंगलवार तक सभी अटैच शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दें। यदि कहीं पर विद्यालय बंद होने या शिक्षण कार्य प्रभावित होने की आशंका है तो वहां पर नितांत अस्थायी व्यवस्था के तहत शिक्षक को रख दे। नई तबादला नीति के चलते जल्द ही ट्रांसफर होंगे। ऐसे विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक भेजे जाएंगे, जहां पर शिक्षकों की कमी है।

chat bot
आपका साथी