आज से ले सकेंगे श्री रामकथा का आनंद

रुड़की: शहरवासी मंगलवार से प्रख्यात कथावाचक गौरांग रघुजी महाराज के श्रीमुख से श्री राम कथा का आनंद ले

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 05:47 PM (IST)
आज से ले सकेंगे श्री रामकथा का आनंद

रुड़की: शहरवासी मंगलवार से प्रख्यात कथावाचक गौरांग रघुजी महाराज के श्रीमुख से श्री राम कथा का आनंद ले सकेंगे। श्रीराम कथा सेवा प्रसार समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने गोशाला सभा में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथा का आयोजन साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला में दोपहर दो से लेकर शाम पांच बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश उपस्थित रहेंगे। समिति के महामंत्री डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि कथा से पहले नहर किनारा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर डॉ. उमा पाल, वीरेंद्र गर्ग, एचएम कपूर, प्रवीण सब्बरवाल, अरविंद गौतम, अजय गुप्ता, रामगोपाल कंसल, प्रवीण संधु, राजीव गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी