सदन में आज शहरी विकास, कृषि व वित्त के मसले

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को सदन में शहरी विकास वित्त व कृषि विभाग के मसलों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा छह विधेयक भी पारित किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:18 AM (IST)
सदन में आज शहरी विकास, कृषि व वित्त के मसले
सदन में आज शहरी विकास, कृषि व वित्त के मसले

राज्य ब्यूरो, देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को सदन में शहरी विकास, वित्त व कृषि विभाग के मसलों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा छह विधेयक भी पारित किए जाएंगे।

गुरुवार को सदन में उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947), (संशोधन) विधेयक पारित किया जाएगा। इसके अलावा व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध)(संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड जैविक कृषि विधेयक और उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश लोकसेवा)(शारीरिक रूप से विकलंाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम संशोधन विधेयक और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद विधेयक पारित किए जाएंगे। साथ ही पंचायती राज विधेयक, उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय व अन्य सुविधाएं) विधेयक, कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक व संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्सादन)(उत्तराखंड संशोधन) विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी