शहर में दिन में रही उमस, शाम को झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटे से देहरादून और आसपास क्षेत्रों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। शहर के अधिकतर इलाकों में दोपहर तक उमस ने बेहाल किया शाम करीब साढ़े चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो रात आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान बिंदाल व रिस्पना नदियां उफान पर हैं। इन नदियों से सटी बस्तियों में खतरे को देखते हुए एसडीआरएफ सतर्क रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 09:40 PM (IST)
शहर में दिन में रही उमस, शाम को झमाझम बारिश
शहर में दिन में रही उमस, शाम को झमाझम बारिश

जागरण संवाददाता, देहारादून : पिछले 24 घंटे से देहरादून और आसपास क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। शहर के अधिकतर इलाकों में दोपहर तक उमस ने बेहाल किया, शाम करीब साढ़े चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई जो रात आठ बजे तक जारी रही। इस दौरान बिंदाल व रिस्पना नदियां उफान पर हैं। इन नदियों से सटी बस्तियों में खतरे को देखते हुए एसडीआरएफ सतर्क रहा।

शहर में दिन के समय अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात आठ बजे तक शहर में 36.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। दोपहर बाद गढ़ीकैंट, राजपुर रोड, जाखन, राजेंद्र नगर कॉलोनी, गुजराड़ा, डालनवाला, सर्वे चौक, बुद्धाचौक, प्रिंस चौक, सहारपुर चौक, रिस्पना पुल, धर्मपुर, रेसकोर्स, पटेलनगर, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्टनगर, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड, बल्लुपुर चौक, प्रेमनगर, एफआरआइ, कारगी, बंजारावाला, हरिद्वार बाईपास, गोविंद गढ़, यमुना कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे पहले शहर के कई क्षेत्रों में सोमवार देर रात 12 बजे से दो बजे के बीच एक दो दौर तेज बौछारें पड़ी, इस दौरान एफआरआइ, गढ़ीकैंट व राजपुर रोड में बारिश हुई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ी सब्जी मंडी से महंत इंदरेश अस्पताल के बीच तेज बौछारें पड़ी, हालांकि इंदरेश अस्पताल से आगे कारगी चौक तक बूंदाबांदी तक नहीं हुई। प्रदेश में अभी भी 95 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। उधर, जनपद के चकराता, कालसी, त्यूणी व मसूरी में भी पूरे दिन रूक-रूककर बारिश का दौर जारी रहा।

-------

'अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर गढ़वाल मंडल में देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आरेंज अलर्ट जारी करते हुए। संबंधित जिला प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। '

-बिक्रम सिंह, निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी