किशोरी की हत्या की आशंका मे ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली

जागरण संवाददाता विकासनगर हाल ही में शक्तिनहर में भीमावाला की किशोरी का शव मिलने पर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:39 PM (IST)
किशोरी की हत्या की आशंका मे ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली
किशोरी की हत्या की आशंका मे ग्रामीणों ने घेरी कोतवाली

जागरण संवाददाता, विकासनगर : हाल ही में शक्तिनहर में भीमावाला की किशोरी का शव मिलने पर स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर स्वजन और ग्रामीणों ने रविवार को कोतवाली का घेराव किया। कोतवाल ने आक्रोशित ग्रामीणों और स्वजन को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर शांत करवाया।

गौर हो कि कुछ दिन पहले भीमावाला की साक्षी नामक एक किशोरी गांव में ही किसी को दूध देने के लिए घर से साइकिल से गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो स्वजन ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। स्वजन व पुलिस ने तलाश की तो साइकिल व दूध का डिब्बा शक्तिनहर किनारे मिला और किशोरी का शव शक्तिनहर के ढकरानी पावर हाउस के इंटेक से बरामद हुआ। स्वजन को आशंका है कि किशोरी की किसी ने हत्या की है। जिसको लेकर किशोरी के स्वजन व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। महिलाएं हंगामा करते हुए कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गई। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रविवार को स्वजन व ग्रामीणों ने कोतवाल से मुलाकात की और किशोरी की हत्या की आशंका जताई। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग लड़की की मौत पानी में दम घुटने से हुई है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है, उस बिदू पर भी जांच की जा रही है। यदि स्वजनों का शक सही साबित होता है तो नियमानुसार संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी