यूट्यूब पर धमाल मचा रहा चैत की चैत्वाली का वीडियो

जागरण संवाददाता, देहरादून: सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले युवा गायक अमित सागर के जागर शैली के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 10:59 PM (IST)
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा चैत की चैत्वाली का वीडियो
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा चैत की चैत्वाली का वीडियो

जागरण संवाददाता, देहरादून: सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले युवा गायक अमित सागर के जागर शैली के गीत 'चैत की चैत्वाली' का वीडियो भी अपनी छाप और गहरी करने को तैयार है। रिलीज के पहले ही दिन इस गीत के वीडियों को साठ हजार से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा और यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अमित सागर ने गीत की शूटिंग श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व आसपास के इलाकों में की है, जबकि गीत के निर्देशन में विजय भारती ने अहम भूमिका निभाई है।

रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण व घनानंद 'घन्ना' ने इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अमित सागर के प्रयोग को नई पीढ़ी काफी पसंद कर रही है। इससे उत्तराखंडी गीत संगीत के क्षेत्र में नई पीढ़ी का रुझान बढ़ेगा। उन्होंने युवा कलाकारों से अपनी रचनात्मकता की गुणवत्ता बनाए रखने व पुराने कलाकारों से सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने का सुझाव दिया। प्रीतम भरतवाण ने कहा कि अमित ने बेहद सधे हुए अंदाज में इस गीत को गाया है और गीत को इसके मूल रचयिता स्व. केशव अनुरागी व स्व. चंद्र सिंह राही को समर्पित किया है, जो कि उनकी बेहतर सोच का परिचय भी देता है। इस अवसर उषा नेगी, गायिका रेखा उनियाल धस्माना, उफतारा अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, महामंत्री गंभीर जयाड़ा, मणि भारती, नागेंद्र, अरविंद सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

ऑडियो को एक करोड़ लोग कर चुके हैं पसंद

चैत की चैत्वाली गीत के ऑडियो को सोशल मीडिया पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने पसंद किया था।

chat bot
आपका साथी