रविवार को हरिद्वार में प्रवाहित की जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियां

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को रविवार को हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर विसर्जित किया जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 09:02 AM (IST)
रविवार को हरिद्वार में प्रवाहित की जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियां
रविवार को हरिद्वार में प्रवाहित की जाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियां

हरिद्वार, [जेएनएन]: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेंश बंसल ने बताया इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रशासन को इस बारे में सूचना मिल चुकी है। अस्थियां प्रवाहित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अतिविशिष्ट अतिथियों के शामिल होने के कारण सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।  वाजपेयी परिवार के तीर्थ पुरोहित पंडित हरिहर शास्त्री फर्म के तीर्थ पुरोहित पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल गई है। उन्होंने बताया कि विधि-विधान के साथ हरकी पैड़ी पर परंपरानुसार कर्मकांड कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी को पहाड़ों से था असीम लगाव, तलाशते थे सुकून

यह भी पढ़ें: कुमाऊं में कमल खिलाने में अटल ने निभाई अहम भूमिका

chat bot
आपका साथी