परिवहन महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन

उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने 31 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया है।

By Edited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:05 PM (IST)
परिवहन महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन
परिवहन महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने 31 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी चक्काजाम व मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित कर दिया है। महासंघ राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर सरकार द्वारा प्रदेश में वाहनों की आयु सीमा दस वर्ष निर्धारित करने को लेकर अमल में लाई जा रही प्रक्रिया का विरोध कर रहा है। महासंघ के अनुसार परिवहन मंत्री ने प्रदेश में नए एक्ट को लागू न करने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार पर राज्य संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने प्रदेश में संचालित व्यावसायिक वाहनों की आयु सीमा दस वर्ष निर्धारित करने की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस नए अधिनियम के लागू होने से परिवहन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जाता। इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पाने वाले लाखों लोगों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने वाला था। प्रदेश की सभी परिवहन संस्थाओं व एसोसिएशन ने उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले एक नवंबर को बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की थी। जिसके तहत पांच नवंबर से सभी वाहन मालिक, चालक, परिचालक व स्टाफ बांह पर काली फीती बांधकर नए एक्ट का विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गुरुवार को महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की। महासंघ ने उन्हें नए एक्ट से प्रदेश के परिवहन व्यवसाय पर पड़ने वाले असर से अवगत कराया। परिवहन मंत्री ने इस एक्ट को प्रदेश में लागू न करने का आश्वासन दिया है। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि परिवहन मंत्री के सकारात्मक रवैये व आश्वासन के बाद महासंघ ने 31 दिसंबर को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि महासंघ ने राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यहां ओला-उबर सेवाओं के संचालन की अनुमति न देने की भी मांग की थी। जिस पर परिवहन मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया है। मौके पर ऑटो-रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत, फेरू जगवानी, मन्नू कोठारी, बलवीर रौतेला, भूपाल ¨सह, भगवान ¨सह राणा, कुंवर ¨सह तड़ियाल, प्यार ¨सह गुनसोला, सुरेंद्र चौधरी, प्रवीण नौटियाल, बृजभानु प्रताप गिरी, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी