उच्च शिक्षा मंत्री ने किया श्रीनगर और अल्मोड़ा में यूपीएससी परीक्षा केंद्र खोले जाने का स्वागत, कही ये बात

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड में नए परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और यूपीएससी चेयरमैन डा. प्रदीप कुमार जोशी का आभार व्यक्त किया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 02:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 02:55 PM (IST)
उच्च शिक्षा मंत्री ने किया श्रीनगर और अल्मोड़ा में यूपीएससी परीक्षा केंद्र खोले जाने का स्वागत, कही ये बात
उच्च शिक्षा मंत्री ने किया श्रीनगर और अल्मोड़ा में यूपीएससी परीक्षा केंद्र खोले जाने का स्वागत।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के श्रीनगर गढ़वाल और अल्मोड में नए परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपीएससी चेयरमैन डा. प्रदीप कुमार जोशी का आभार व्यक्त किया।

डा. रावत ने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति और आर्थिक स्थिति के चलते प्रदेश के कई युवा परीक्षा देने देहरादून और दिल्ली नहीं जा पाते थे जिससे वह यूपीएससी की परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे। लेकिन श्रीनगर और अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र खुल जाने से पहाड़ के कई युवाओं को अब यूपीएससी की परीक्षाएं देने में आसानी हो जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में यूपीएससी की परीक्षाओं के आयोजन हेतु देहरादून ही एक मात्र केन्द्र है जबकि राज्य के हजारां युवा यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने बताया कि सूबे की विषम भौगोलिक परिस्थितियां कई युवाओं को यूपीएससी की परीक्षाओं से वंचित कर देते थी, जबकि कई होनहार युवा आर्थिक स्थिति के अभाव में देहरादून या दिल्ली नहीं जा पाते थे। डा. रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से पहाड़ के युवाओं को यूपीएससी की परीक्षाएं देने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षा विभाग के नौ अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, आरके कुंवर बने निदेशक अकादमी शोध और प्रशिक्षण

chat bot
आपका साथी