Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में छाये रहेंगे बादल

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिलेगा। यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 07:18 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 07:18 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में छाये रहेंगे बादल
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। इसका असर मैदानी जिलों में भी देखने को मिलेगा। यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है। 

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। दिन में निकल रही धूप ने कुछ हद तक ठंड से निजात दिलाई, लेकिन अब एक बार फिर राज्य में मौसम करवट बदलने जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होगा।  

गौरतलब है कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी देखने को मिली, लेकिन दिसंबर में मौसम साफ रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और हिमपात की संभावना बन रही है।

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर शनिवार से ही रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है, हालांकि गढ़वाल मंडल में मौसम शुष्क बना हुआ है। पर आज से बर्फबारी और बारिश से एक बार फिर से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। इससे एक बार फिर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। साथ ही बेघर लोगों पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ेगी। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के टकराने की आशंका, मौसम बदलने से ठंड में हो सकता है इजाफा 

chat bot
आपका साथी