Uttarakhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के टकराने की आशंका, मौसम बदलने से ठंड में हो सकता है इजाफा

Uttarakhand Weather Updateउत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के टकराने की आशंका है। जिसके बाद मौसम बदलने से ठंड में इजाफा हो सकता है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 07:07 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 07:07 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के टकराने की आशंका, मौसम बदलने से ठंड में हो सकता है इजाफा
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के टकराने की आशंका है। जिसके बाद मौसम बदलने से ठंड में इजाफा हो सकता है।

दोपहर में चटख धूप खिली रहने के बावजूद प्रदेश में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। जबकि, न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है। चार दिसंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चार दिसंबर को टकरा सकता है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर-------अधिकतम----न्यूनतम

देहरादून---------25.8-------9.1

मसूरी-----------19.5-------8.5

टिहरी----------19.4--------7.2

उत्तरकाशी----19.9--------9.0

हरिद्वार-------26.8--------8.6

जोशीमठ-------14.0-------5.8

पिथौरागढ़------21.4-------5.4

अल्मोड़ा--------23.2-------3.5

मुक्तेश्वर------18.0-------6.3

नैनीताल-------17.8-------5.0

चंपावत--------19.5,-------2.5

यूएस नगर----27.0-------7.0

बारह घंटे अंधेरे में रहा आदर्श ग्राम जमालपुर

हरिद्वार के  गुरुकुल बिजलीघर में मंगलवार देर रात केबल बॉक्स के फटने से सांसद आदर्श ग्राम जमालपुर समेत आसपास के गांव और दर्जनभर से अधिक कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति ठप रही । मंगलवार रात 11 बजे गई बिजली बुधवार दिन में 12 बजे बहाल हुई। घंटों आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। 

मंगलवार देर रात करीब 11बजे जमालपुर कलां, गाडोवाली, जट बहादरपुर के अलावा आसपास की दर्जन भर से अधिक कॉलोनियों की बिजली बंद हो गई। करीब दो लाख की आबादी अंधेरे में डूब गई। सुबह बिजली के साथ ही पानी गायब रहने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। लघु और कुटीर उद्योगों का कामकाज भी प्रभावित रहा। घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। करीब 12 घंटे के बाद पूर्वाह्न 11 बजे आपूर्ति सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी बिजली की आंखमिचौली जारी रही। एसडीओ संदीप शर्मा ने बताया कि गुरुकुल बिजलीघर के केबल बॉक्स में फाल्ट आने से दिक्कत रही। मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: चार दिसंबर से करवट ले सकता है मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र से टकराने के आसार

chat bot
आपका साथी