उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 21वीं बोर्ड बैठक, पर्यटन विभाग में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद

पर्यटन विकास परिषद की 21वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्तराखंड राज्य पर्यटन विकास परिषद सहायक अनुदान में 51 लाख का आय व्ययक का प्रविधान किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 01:40 PM (IST)
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 21वीं बोर्ड बैठक, पर्यटन विभाग में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 21वीं बोर्ड बैठक।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की 21वीं बोर्ड बैठक में पर्यटन विभाग में रिक्त पड़े 51 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा कोरोना के चलते लागू लाकडाउन के कारण मार्च 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य में पीपीपी मोड पर संचालित विभिन्न परिसंपत्तियों के संचालकों के निर्धारित शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत करीब 61 लाख रुपये माफ किए जाएंगे।

सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित आइएचएम सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में यूटीडीबी की 21वीं बोर्ड बैठक हुई। पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या को दोगुना करने के उद्देश्य से विभाग इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) जैसे प्रमुख ट्रेवल इवेंट्स में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट, मसूरी समेत कई स्थानों पर विंटर कार्निवाल आयोजित किए जाने हैं। इसके अलावा राज्य में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए राफ्टिंग व पैरामोटर नियमावली के अलावा उत्तराखंड जल क्रीड़ा पालिसी, ट्रेकिंग रूल्स, पैरामोटर रूल्स तैयार किये जा रहे हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि बैठक में पर्यटन मंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों पर गहनता से पालन किया जाएगा। बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों से उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने साहसिक शिखर सम्मेलन की समीक्षा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यूटीडीबी सभागार में उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामनगर में दिसंबर में होने वाले साहसिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान महाराज ने कहा कि इस आयोजन में साहसिक पर्यटन से जुड़े स्थानीय हितधारकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पर्यटन समिट के आयोजन से भीमताल, ऋषिकेश, रामनगर, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत अन्य साहसिक पर्यटन गंतव्यों के हित धारकों और टूर आपरेटर्स को फायदा मिलेगा। उन्होंने राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटनेयरिग, ट्रैकिंग समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़ी संस्थाओं से समिट में शिरकत करने का आह्वान किया।

केदारनाथ के गर्भ गृह के लाइव प्रसारण पर बोले महाराज

बोर्ड बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ के गर्भ गृह के लाइव प्रसारण पर कहा कि प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण से देश के नागरिकों में केदारानाथ के दर्शन करने की जिज्ञासा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पिछले दौरे के बाद से केदारनाथ में बद्रीनाथ से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

केएमवीएन-जीएमवीएन एकीकरण पर चर्चा नहीं

यूटीडीबी की बोर्ड बैठक में केएमवीएन-जीएमवीएन एकीकरण पर चर्चा नहीं हुई। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बोर्ड बैठक के प्रस्ताव में मुद्दा शामिल नहीं था। हालांकि पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह मामला हमारा संज्ञान में है, हम इस पर जल्द ही कोई निर्णय लेंगे।

यह भी पढें- उत्तराखंड: लाभरहित मार्गों पर संचालन को बस खरीद में सब्सिडी देने की तैयारी, जानिए पूरी योजना  

chat bot
आपका साथी