उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम घोषित

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 11:29 AM (IST)
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम घोषित
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम घोषित

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने समस्त संबद्ध राजकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।

प्रदेशभर में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी और नौ जनवरी 2020 तक चलेगी। विश्वविद्यालयकी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अलकनंदा अशोक ने बताया कि यूटीयू की ओर से प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में जो परीक्षा आयोजित की जा रही है, उनमें बीबीए, बीएससी सूचना प्रौद्योगिकी, बीएससी फूड टेक्नोलॉजी, बेचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीएससी एग्रीकल्चर आदि विषय शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि बैक पेपर परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रओं की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रओं की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में नैक दौरे के साथ मूल्यांकन शुरू Dehradun News

यह है परीक्षा कार्यक्रम

-बीबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के बैक पेपर परीक्षा की तिथि 28 दिसंबर से सात जनवरी 2020 तक

-बीएससी सूचना प्रौद्योगिकी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर बैक परीक्षा तिथि 28 दिसंबर से चार जनवरी तक

-बीएससी फूड टेक्नोलॉजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर तिथि 28 दिसंबर से सात जनवरी तक

-बैचलर ऑफ होटल मैनजमेंट (बीएचएम) के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से नौ जनवरी 2020 तक होगी।

-बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से दो जनवरी, 2020 तक होगी।

-बीएससी कम्प्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर के दो बैक पेपर 28 व 31 दिसंबर को होंगे।

यह भी पढ़ें: नीट के लिए आवेदन शुरू, नकल में पकड़े गए तो तीन साल का बैन

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी