Uttarakhand News : सर्दी शुरू होने से फिर बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, प्रदेश में 35 और को लगा डेंगू का डंक

Uttarakhand News सर्दी शुरू होते ही अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के संदेहास्पद मामले (फ्लू/इंफ्लुएंजा) आने शुरू हो गए हैं। डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं कोरोना से अब राहत है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के पांच मामले आए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 04 Nov 2022 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2022 08:33 AM (IST)
Uttarakhand News : सर्दी शुरू होने से फिर बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, प्रदेश में 35 और को लगा डेंगू का डंक
Uttarakhand News : सर्दी शुरू होने से फिर बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा

जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand News : सर्दी शुरू होते ही अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के संदेहास्पद मामले (फ्लू/इंफ्लुएंजा) आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दून मेडिकल कालेज की माइक्राबायोलाजी लैब में स्वाइन फ्लू एवं जीका वायरस की जांच शुरू की गई।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि सर्दियों के मौसम में इंफ्लुएंजा की समस्या रहती है। स्वाइन फ्लू भी एक प्रकार की इंफ्लुएंजा ही है, लेकिन इसका वायरस अधिक खतरनाक होता है। सर्दियों में हर साल इस बीमारी का संक्रमण होता है।

ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष व चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे जरा भी लक्षण दिखने पर मरीजों की जांच कराएं। पहले दिन कई मरीजों के सैंपल लैब पहुंचे हैं। उधर, कोरोनेशन अस्पताल, रायपुर, प्रेमनगर, ऋषिकेश, डोईवाला आदि में भी सीमएओ के माध्यम से बता दिया गया है कि स्वाइन फ्लू एवं जीका वायरस की जांच के लिए मरीजों को यहां भेजे। यह जांच मुफ्त होगी।

सर्वाइकल कैंसर की पहचान को जांच शुरू

सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए दून मेडिकल कालेज अस्पताल में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) जांच शुरू कर दी गई है। सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए एचपीवी जांच महिलाओं को जीवन में सिर्फ दो बार करानी होती है। यहां पर यह जांच मुफ्त होगी, जबकि निजी लैब में करीब 1500 रुपये की होती है। इससे यहां आने वाली महिलाओं को खासी राहत मिलेगी।

प्रदेश में 35 और लोग को लगा डेंगू का डंक

डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को भी प्रदेश में 35 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा दस मामले नैनीताल जिले में आए हैं। हरिद्वार में आठ, देहरादून व ऊधमसिंहनगर में छह-छह व पौड़ी गढ़वाल में पांच मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज शहर में डेंगू के 76 हाट स्पाट किए चिन्हित, गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा ये बुखार

प्रदेश में अब तक डेंगू के 1994 मामले आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 1326 मामले देहरादून जनपद में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 277, पौड़ी गढ़वाल में 183, नैनीताल में 129, टिहरी गढ़वाल में 42 और ऊधमसिंहनगर में 37 मामले आए हैं।

कोरोना के पांच मामले

डेंगू की चिंता के बीच कोरोना से अब राहत है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के पांच मामले आए हैं। अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं, पांच ही मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 70 सक्रिय मामले हैं।

chat bot
आपका साथी