Uttarakhand News: रक्तदान अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान

Uttarakhand News रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत उत्तराखंड को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। रक्तदान अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है। विश्‍व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड सम्मानित होगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 06:43 PM (IST)
Uttarakhand News: रक्तदान अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान
पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करता पुलिसकर्मी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत उत्तराखंड को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से एक अक्टूबर 2022 तक आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को रक्तदाता पंजीकरण में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

एम्स दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के रक्त संचरण परिषद प्रभाग के सौजन्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया की ओर से एक अक्टूबर को विश्‍व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एम्स दिल्ली में उत्तराखंड राज्य को सम्मानित किया जाएगा। राज्य की ओर से यह सम्मान डा आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग ग्रहण करेंगे। इस दौरान डा सरोज नैथानी, निदेशक, रक्त संचरण परिषद उत्तराखंड, डा सुजाता सिंह, प्रभारी अधिकारी, ब्लड सैल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी मौजूद रहेंगे।

रक्तदाताओं का रक्तकोष पोर्टल में किया रजिस्टर

आपको बता दें 17 सितंबर से सभी जनपदों में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदाताओं का रक्तकोष पोर्टल में रजिस्टर किया गया, ताकि आवश्यकता अनुसार रक्तदाताओं के साथ संपर्क किया जा सके। साथ ही इच्छुक व्यक्तियों ने रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान किया।

शिविर में रक्तदान करने वाले व्यक्तियों तथा रक्तकोष में रजिस्टर करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र ई-रक्तकोष पोर्टल से प्राप्त हुए।

रक्तदाता पंजीकरण कराने में किया उत्कृष्ट कार्य

रक्तदान अमृत महोत्सव की उपलब्धि पर डा आर राजेश कुमार, प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि रक्तदाता पंजीकरण कराने में राज्य एवं जनपद स्तर में समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य किया, जिसके लिए भारत सरकार सम्मानित कर रही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: पहाड़ के मेडिकल कालेज को सरकार का बड़ा तोहफा, मेडिकल फैकल्टी को मिलेगा 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता

अधिकारी व कर्मचारी गण बधाई के पात्र

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण बधाई के पात्र है। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य विभाग के ई-रक्तकोष पोर्टल में रक्तदाता के रूप में रजिस्टर करवाएं, ताकि उत्तराखंड रक्तदान के पुण्य कार्य में अपना अहम योगदान दे सके।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: अस्पतालों में मरीजों को नहीं खड़ा होना होगा लाइन में, सीएम ने टोकन व्यवस्था लागू करने को कहा

chat bot
आपका साथी