Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 78 मामले, दो मरीजों की मौत

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। रविवार को कोरोना के 78 नए मामले आए। जबकि एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत भी हुई है। इधर विभिन्न जनपदों में 144 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 08:47 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 78 मामले, दो मरीजों की मौत
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। रविवार को कोरोना के 78 नए मामले आए। जबकि एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, विभिन्न जनपदों में 144 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 29 हजार, 385 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 29 हजार, 307 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 0.26 फीसद रही है। देहरादून में 17 व हरिद्वार में 14 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में नौ-नौ, रुद्रप्रयाग में आठ, उत्तरकाशी में सात, पिथौरागढ़ में पांच, टिहरी गढ़वाल व चमोली में तीन-तीन, चंपावत में दो और पौड़ी गढ़वाल में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख, 40 हजार, 724 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख, 25 हजार, 692 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7333 मरीजों की राज्य में मौत भी हो चुकी है।

फंगस का एक मामला, दो स्वस्थ

प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक नया मामला आया है। जबकि इस बीमारी से पीडि़त दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब तक फंगस के 507 मामले आए हैं। इनमें से 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 106 ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नहीं थम रही निजी स्कूलों की मनमानी, आदेश के बाद भी नहीं दे रहे हैं जवाब

57897 का टीकाकरण

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का सुरक्षा चक्र लगातार मजबूत होता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 352 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इस बीच 57 हजार, 897 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 36 लाख, 99 हजार, 202 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। जबकि आठ लाख, 75 हजार, 899 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18-44 आयुवर्ग में 14 लाख, 51 हजार, 67 व्यक्तियों को पहली खुराक लगी, जबकि 38 हजार, 422 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में रोडवेज की स्थिति पर कल होगा मंथन, चल रहा है करीब 520 करोड़ रुपये के घाटे में

chat bot
आपका साथी