Uttarakhand Coronavirus News: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में मिले 239 Corona संक्रमित; दो ने भी तोड़ा दम

Uttarakhand Coronavirus News उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर उछाल आ गया है। आज कोरोना के 239 नए मामले आए हैं। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत रही।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 09:26 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus News: उत्‍तराखंड में 24 घंटे में मिले 239 Corona संक्रमित; दो ने भी तोड़ा दम
Uttarakhand Coronavirus News कुछ दिन की राहत के बाद कोरोना ने फिर गति पकड़ ली है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus News कुछ दिन की राहत के बाद कोरोना ने फिर गति पकड़ ली है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले मिले, जबकि 264 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 1639

कोरोना संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत रही। वहीं, प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मामलों की संख्या 1639 पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 768, नैनीताल में 294 और हरिद्वार में 170 सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में मिले सबसे अधिक संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 1756 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 1517 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 115 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं।

दो जिलों में नहीं मिले कोरोना के नए मामले

इसके अलावा नैनीताल में 40, हरिद्वार में 25, उत्तरकाशी में 23, ऊधमसिंह नगर में 12, पौड़ी में 11, अल्मोड़ा में पांच, पिथौरागढ़ में चार, चमोली में दो, रुद्रप्रयाग व टिहरी में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। अन्य दो जिलों बागेश्वर और चम्पावत में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।

1401 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे

इधर, विभिन्न जिलों से 1401 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। इस साल प्रदेश में कोरोना के 1,00,257 मामले आए हैं। इनमें से 94,749 (94.51 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से इस साल 303 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

ऋषिकेश : 320 को लगाई गई बूस्टर डोज

शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में 320 नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने बताया कोई भी नागरिक वैक्सीन से वंचित ना रहे इसी उद्देश्य से कैंप लगाया गया है।

नवीन नेगी ने बताया वैक्सीनेशन कैंप में नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर अक्षत चौहान, अनिल रावत, मुकेश धनाई, अनूप रावत, बलवीर, गोकुल, आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में सोमवार को आए कोरोना के 143 नए मामले, एक संक्रमित की हुई मौत

chat bot
आपका साथी