Covid 19 Vaccination: उत्‍तराखंड के सात अस्पतालों के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर, मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन की डिमांड तुरंत भेजने के दिए निर्देश

Covid 19 Vaccination प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने चम्पावत पिथौरागढ़ उत्तरकाशी हरिद्वार रुद्रपुर हल्द्वानी के बेस अस्पताल और पौड़ी के कोटद्वार अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:55 PM (IST)
Covid 19 Vaccination: उत्‍तराखंड के सात अस्पतालों के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर, मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन की डिमांड तुरंत भेजने के दिए निर्देश
सीएम तीरथ रावत ने दिए निर्देश, बिना देरी भेजें कोविड वैक्सीनेशन के लिए डिमांड। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Covid 19 Vaccination  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने चम्पावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी के बेस अस्पताल और पौड़ी के कोटद्वार अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से उपयोग बहुत जरूरी है।

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में कोरोना संक्रमण की स्थिति की नियमित समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो। आक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से प्रयोग हो। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए संबंधित कंपनी को तुरंत डिमांड देने को कहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीनेशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए। कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए जनजागरूकता बेहद जरूरी है। मास्क न पहनने और सुरक्षित दूरी की अवहेलना करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। राज्य की सीमाओं पर और सख्ती की जाए। जिलाधिकारी अपने जिलो की स्थिति के अनुसार निर्णय ले सकते हैं।

बैठक में सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश को सात नए आक्सीजन प्लांट को मंजूरी मिली है। आठ पहले से ही एक्टिव हैं। राज्य में और अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में वर्तमान में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस दौरान पूर्व मुख्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने सुझाव रखे।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, डा. पंकज कुमार पांडेय व डीआइजी रिद्धिम अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कोविड से निपटने को विधायक निधि से दिए एक करोड़, CM तीरथ से साझा किए अनुभव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी