UPSC Result 2023: पूर्व डीजीपी की बेटी बनेंगी IPS अफसर, बैडमिंटन की हैं इंटरनेशनल खिलाड़ी; उत्तराखंड से है खास नाता

UPSC CSE Result 2023 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों (UPSC CSE 2023 Final Result) की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई...

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Tue, 16 Apr 2024 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 04:41 PM (IST)
UPSC Result 2023: पूर्व डीजीपी की बेटी बनेंगी IPS अफसर, बैडमिंटन की हैं इंटरनेशनल खिलाड़ी; उत्तराखंड से है खास नाता
पूर्व डीजीपी की बेटी बनेंगी IPS अफसर

HighLights

  • पूर्व डीजीपी की बेटी का IPS में चयन
  • बैडमिंटन की हैं इंटरनेशनल खिलाड़ी
  • देहरादून से ही हुई है शुरुआती पढ़ाई

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली है। आल इंडिया में उन्होंने 178वां रैंक पाया। उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ।

16 अप्रैल 2024 को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एक्जाम के अंतिम नतीजे घोषित किया l जिसमें पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग 178 रैंक में चयनित होकर आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुईl

कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट जोजेफ से हुई l इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l

बैडमिंटन की हैं इंटरनेशनल खिलाड़ी

कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है, जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किए l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे l

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2023: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने मारी बाजी, पहली रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया रोशन

chat bot
आपका साथी