विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को बाहर नहीं होने देंगे

राज्य ब्यूरो, देहरादून अप्रशिक्षित होने का तमगा लगने से परेशानहाल प्रदेश के 16,608 विशिष्ट बी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 03:00 AM (IST)
विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को बाहर नहीं होने देंगे
विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को बाहर नहीं होने देंगे

राज्य ब्यूरो, देहरादून

अप्रशिक्षित होने का तमगा लगने से परेशानहाल प्रदेश के 16,608 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक 21 मई से एक बार फिर आंदोलन की हुंकार भरने जा रहे हैं। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भरोसा दिया कि उक्त शिक्षकों को अप्रशिक्षित करार देकर विभाग से बाहर नहीं होने दिया जाएगा।

राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्षो से पढ़ा रहे हजारों विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा है। एनसीटीई से छह माह के विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण को मान्यता नहीं मिलने की वजह से इन शिक्षकों पर 31 मार्च, 2019 के बाद अप्रशिक्षित होने की तलवार लटक जाएगी। इसका असर रोजगार खत्म होने या अन्य लाभों पर रोक लगने के रूप में सामने आ सकता है। केंद्र सरकार सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 31 मार्च, 2019 तक डीएलएड प्रशिक्षण अनिवार्य कर चुकी है। वहीं उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य करने का विरोध कर अब दोबारा से आंदोलन का एलान कर चुका है। संघ 21 मई को परेड मैदान में धरना देगा। संघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह चौहान का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण को एनसीटीई की मान्यता का मसला सरकार और शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। इसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है। लिहाजा इसका खामियाजा शिक्षक नहीं भुगतेंगे।

वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के मसले को लेकर सरकार गंभीर है। इस संबंध में कई बार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ पत्राचार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों को अप्रशिक्षित की तलवार लटकने से महकमे से बाहर नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी