जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्री वाईफाई सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया सेवाओं का लोकार्पण

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में केंद्रीय संचार इलेक्ट्रॉनिक्स आइटी कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनल एफटीटीएच एवं वाईफाई सेवाओं का लोकार्पण किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:45 PM (IST)
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्री वाईफाई सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया सेवाओं का लोकार्पण
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्री वाईफाई सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया सेवाओं का लोकार्पण

ऋषिकेश, जेएनएन। जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में अब यात्रियों को  फ्री  वाईफाई  सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने  सेवाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि  देहरादून  पूरे देश का प्रमुख पर्यटन स्थल है।  निश्चित रूप से  इन सेवाओं  के जरिए  देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को  बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

गुरुवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में केंद्रीय संचार इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनल एफटीटीएच एवं वाईफाई सेवाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देहरादून और उत्तराखंड का पर्यटन के रूप में विशेष स्थान है।एयरपोर्ट पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध होने के बाद निश्चित रूप से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वाईफाई हॉटस्पॉट आज के समय की बड़ी मांग है। वर्तमान में पूरे देश में 30,000 वाईफाई हॉटस्पॉट कार्यरत है। जिसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड प्रदेश का प्रभारी रहा हूं। इस सेवा को यहां शुरू करते हुए उन्हें बहुत खुशी है। भारत संचार निगम लिमिटेड इस सेवा को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए देशभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाती है। इस सेवा के जरिए हर क्षेत्र में सुपर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ मिलता है।

बीएसएन के मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड परिमंडल सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पहली बार में 100 एमबी डाटा सभी यूजर्स को फ्री मिलेगा। दूसरे नेटवर्क के उपभोक्ता को वाईफाई सुविधा के जरिए नेटवर्क की कोई समस्या नहीं आएगी। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत, पशुपालन मंत्री रेखा आर्य, बीएसएनल के पीजीएम संजय कुमार,  महाप्रबंधक ओपी कड़ियाल, डीजीएम पीके शर्मा, एजीएम खजान सिंह, एसडीओ देहरादून एसएस रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Good News: अब देहरादून से दिल्‍ली सिर्फ ढ़ाई घंटे दूर, एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनने से मिलेगी ये सुविधा

chat bot
आपका साथी