उत्तराखंड की होनहार छात्रा कनिका और अंशी के लिए यादगार रहा गणतंत्र दिवस

उत्तराखंड की होनहार छात्रा अंशी असवाल व एनसीसी कैडेट कनिका डोभाल को गणतंत्र दिवस पर विशेष गौरव प्राप्त हुआ। दिल्ली में आयोजित समारोह में दोनों ने भाग लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 01:53 PM (IST)
उत्तराखंड की होनहार छात्रा कनिका और अंशी के लिए यादगार रहा गणतंत्र दिवस
उत्तराखंड की होनहार छात्रा कनिका और अंशी के लिए यादगार रहा गणतंत्र दिवस

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की होनहार छात्रा अंशी असवाल व एनसीसी कैडेट कनिका डोभाल को गणतंत्र दिवस पर विशेष गौरव प्राप्त हुआ। दिल्ली स्थित राजपथ में आयोजित समारोह के दौरान अंशी असवाल को देश के 100 मेधावी छात्रों के साथ प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठने का मौका मिला तो कैडेट कनिका परेड में शामिल हुईं।

देहरादून की बंजारावाला निवासी अंशी असवाल दून विश्वविद्यालय में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए अंतिम सेमेस्टर की छात्रा हैं। वह अपनी कक्षा में टॉपर हैं। दून विवि के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली राजपथ पर देश के 100 टॉपर छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ एक ‘पीएम बॉक्स’ नाम से अलग केबिन में बैठाया गया था। जिससे उन्हें गणतंत्र दिवस परेड पीएम के साथ देखने का मौका मिला। इन सौ छात्रों में दून विवि की छात्र अंशी असवाल भी शामिल थीं। 

उधर, प्रदेश के एनसीसी कैडेटों के साथ श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग की बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कनिका डोभाल एनसीसी दल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू हुईं। कनिका डोभाल के पिता अनिल डोभाल ने बताया कि उनकी बेटी पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं एनसीसी गतिविधियों में बढ़चकर भाग लेती हैं। उनकी बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बेहद प्रसन्न हैं।

यह भी पढ़ें: इनकी फोटोग्राफी की दुनिया है कायल, पद्मश्री से हुए हैं सम्मानित; जानिए

यह भी पढ़ें: विश्व का सबसे छोटा जहाज बनाने का बड़ा रिकॉर्ड अद्भुत हुनर के धनी प्रकाश के नाम

chat bot
आपका साथी