टप्पेबाजों ने उड़ाए दो लाख रुपये

कोतवाली के अंतर्गत मिल रोड़ डोईवाला स्थित स्टेट बैंक के बाहर खड़ी फौजी की स्कूटी से टप्पेबाजों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए। सूचना पाकर एएसपी निहारिका भट्ट घटनास्थल पर पहुंची।

By Edited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 10:54 AM (IST)
टप्पेबाजों ने उड़ाए दो लाख रुपये
टप्पेबाजों ने उड़ाए दो लाख रुपये
संवाद सूत्र, डोईवाला: कोतवाली के अंतर्गत मिल रोड़ डोईवाला स्थित स्टेट बैंक के बाहर खड़ी फौजी की स्कूटी से टप्पेबाजों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए। सूचना पाकर एएसपी निहारिका भट्ट घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार झब्बरावाला निवासी फौजी र¨वद्र ¨सह रावत पुत्र मोहन ¨सह रावत ने मिल रोड़ डोईवाला स्थिति स्टेट बैंक से मंगलवार दो बजे के आसपास दो लाख रुपये निकाले। इन रुपयों को स्कूटी की डिग्गी में रखकर वह पुन: बैंक के अंदर चले गये। जब वापस स्कूटी के समीप पहुंचे, तो पाया कि डिग्गी खुली है और उसमें रखे रुपये भी गायब हैं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची एएसपी निहारिका भट् भी टप्पेबाजी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। उन्होंने पीड़ित के अलावा बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, जबकि बैंक के बाहर लगा कैमरा खराब मिला। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं व उप निरीक्षक सुरेश चंद बलूनी आदि ने इस बीच कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। पीड़ित र¨वद्र रावत के पिता मोहन ¨सह रावत ने बताया कि उनका पुत्र असम राइफल में सेवारत है। जौलीग्रांट में उनकी बहन का मकान बन रहा है। इसलिए उसके द्वारा बैंक से पैसे निकाले गए थे।
chat bot
आपका साथी