अनियमितताओं पर उत्तरकाशी के तीन स्टोन क्रशर सीज

शासन ने मानकों के उल्लंघन और अनियमितताओं के मामले में उत्तरकाशी के तीन स्टोन क्रशर सीज कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 08:01 PM (IST)
अनियमितताओं पर उत्तरकाशी के तीन स्टोन क्रशर सीज
अनियमितताओं पर उत्तरकाशी के तीन स्टोन क्रशर सीज

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने मानकों के उल्लंघन और अनियमितताओं के मामले में उत्तरकाशी के तीन स्टोन क्रशर सीज कर दिए हैं। हालांकि, सीज करने के बाद से ही इन्हें खुलवाने के लिए राजनीतिक दबाव भी बढ़ने लगा है।

शासन को कुछ समय पहले उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के ग्राम थान, ग्राम कोटियालगांव एवं ग्राम पौंटी के तीन स्टोन क्रशर में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई द्वारा शिकायत की जांच कराई गई, जिसमें अनियमितताओं की पुष्टि हुई। यहां अवैध भंडारण, नदी किनारे से दूरी और अन्य मानकों का अनुपालन होना नहीं पाया गया। इस पर विभाग द्वारा स्टोन क्रशर संचालकों को नोटिस जारी किया गया। इनका जवाब मिलने के बाद खनन विभाग ने इस प्रकरण का निस्तारण स्वयं न करते हुए मामला शासन को संदर्भित किया। विभाग के इस रवैये पर अपर मुख्य सचिव खनन ओमप्रकाश ने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद बाद विभाग ने हरकत में आते हुए इन्हें सीज करने की अनुमति शासन से मांगी। शासन ने इन तीनों स्टोन क्रशरों को सीज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो यह स्टोन क्रशर राजनीतिक प्रभाव रखने वालों के हैं। अब इन्हें फिर से खुलवाने के लिए दबाव पड़ना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जिन्होंने पहले इनकी शिकायत की थी, वे ही अब इन्हें खोलने की पैरवी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी