फिल्म जगत में आज भी भाई-भतीजावाद : वसुंधरा जोशी

जागरण संवाददाता देहरादून फिल्म जगत में आज भी भाई भतीजावाद है। जिसके कारण न केवल नए चेहरों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:31 AM (IST)
फिल्म जगत में आज भी भाई-भतीजावाद : वसुंधरा जोशी
फिल्म जगत में आज भी भाई-भतीजावाद : वसुंधरा जोशी

जागरण संवाददाता, देहरादून:

फिल्म जगत में आज भी भाई भतीजावाद है। जिसके कारण न केवल नए चेहरों, बल्कि बैक स्टेज काम करने वाले डिजाइनर्स को भी अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिलता। यह कहना है देहरादून स्थित गोविंदघर निवासी वसुंधरा जोशी का, जो फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, राज कुंद्रा सहित कई जानी मानी हस्तियों के साथ बतौर फै शन डिजाइनर काम कर चुकी हैं।

वसुंधरा जोशी हाल ही में दीपावली के उपलक्ष्य पर देहरादून पहुंची। दैनिक जागरण से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि देहरादून जैसे छोटे शहर से पढ़ने के कारण उन्हें अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि उन्होंने इससे पहले न तो मुंबई जैसा शहर देखा था और न ही उनके पास इतनी सुविधाएं थी कि वह कुछ दिनों में अपनी पहचान बना सके।

मुंबई जाने के खिलाफ था परिवार

वसुंधरा ने बताया कि उनका पूरा परिवारमुंबई जाने के उनके फैसले के खिलाफ था, लेकिन उनकी जिद देखकर वह मान गए। वसुंधरा जोशी ने बताया कि बहुत जल्द वह अपना खुद का फैशन ब्रांड लांच करने जा रही हैं। जिसके लिए वह फैशन शो भी आयोजित करेंगी।

युवतियों को मिलेगी कम पैसों में अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन-

वसुंधरा ने बताया कि वह बहुत जल्द अपना फैशन इंस्टीट्यूट भी लांच करने की सोच रही हैं। जहां पर युवतियों को कम पैसों में अच्छी क्वालिटी की एजुकेशन मिले। बतादें कि वसुंधरा जोशी पहले डीआइटी में इंजीनियरिग कर रही थीं। लेकिन फैशन डिजाइनर बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिग छोड़ दी।

chat bot
आपका साथी