उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप ने किया परेशान, इस दिन से मिल सकती है राहत

उत्तराखंड में देहरादून के साथ ही कुछ जिलों में मंगलवार से चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 03:12 PM (IST)
उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप ने किया परेशान, इस दिन से मिल सकती है राहत
उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप ने किया परेशान, इस दिन से मिल सकती है राहत

देहरादून, जेएनएन। दून समेत प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार से चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। शनिवार को देहरादून में तीन डिग्री तो मसूरी और नैनीताल में पारे ने दो डिग्री की छलांग लगाई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। हालात को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

देहरादून में सुबह से ही आसमान साफ रहा। शनिवार को दिन के 11 बजे तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दोपहर ढाई बजे तक अधिकतम 34.6 सेल्सियस और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी में भी दोपहर में गर्मी रही। यहां अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 से 18 अप्रैल के बीच मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान कहीं-कहीं 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात की भी आशंका जताई है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ओलावृष्टि और आंधी के आसार, शादी समारोह में पड़ सकता है खलल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि और आंधी तूफान की चेतावनी

यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नौ करोड़ की नालियों की पोल

chat bot
आपका साथी