नुक्कड़ नाटक से दिया नशा छोड़ने का संदेश

पुरकल सोसायटी के छात्रों ने पुरकल गांव में अलग-अलग स्थानों पर एक नुक्कड़ नाटक कर नशा छोड़ने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:14 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से दिया नशा छोड़ने का संदेश
नुक्कड़ नाटक से दिया नशा छोड़ने का संदेश

देहरादून : पुरकल सोसायटी के छात्रों ने पुरकल गांव में अलग-अलग स्थानों पर एक नुक्कड़ नाटक के जरिये नशा छोड़ने का संदेश दिया। 'जिदगी धुआं-धुआं' विषय पर आधारित नाटक में तंबाकू सेवन और इससे होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। सोसायटी के एक्टिविटी एचओडी मनीष चंदेल ने बताया कि सोसायटी द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। नाटक में मीनाक्षी बहुगुणा, निखिल थापली, मनीष शाह, पार्वती शाह, सुकन्या कुमारी, दीपा प्रसाद, तान्या आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी